
रिपोर्ट: राया/मथुरा
संवाददाता: जितेंद्र कुमार
राया/ मथुरा। मथुरा के थाना राय के ग्राम ककरेटिया में बीती रात दर्जनों भेड़ों की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया! पीड़ित ने अपना नाम भूदेव बताया! भूदेव का कहना है कि रात्रि चोरों ने दर्जनों भेड़ों की चोरी कर लेकर चले गए, जब सुबह उठकर भूदेव ने देखा तब भेड़े नहीं पाई। भूदेव का कहना है चोरों ने बीडीओ को किसी प्रकार का नशा करा कर लेकर गए हैं क्योंकि भेड़ों ने किसी भी प्रकार की आवाज नहीं की थी।

बताया जा रहा है कि यह घटना लगभग सुबह 2:00 बजे चोरों ने पालतू कुत्तों को मांस खिलाया और भेड़ों को किसी प्रकार का नशा करा कर ले गए! पीड़ित का कहना है कि चोरों ने यहां बैठकर नशीले पदार्थों का सेवन किया उसके बाद घटना को अंजाम दिया! मौके पर मांस के टुकड़े भी बरामद हुए हैं! घटना के संबंध में पीड़ित ने थाना राया में अज्ञात चोरों के खिलाफ तैयारी दे दी गई है।
