अवैध देशी शराब सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार,

पुलिस ने किया 40 पउआ बरामद !

रिपोर्ट: राया/मथुरा
संवाददाता: जितेंद्र कुमार

राया/ मथुरा|| थाना राया पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है! प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 13 नवंबर 2025 को रात्रि लगभग 9:40 पर पुलिस टीम चेकिंग अभियान पर निकली हुई थी! इसी दौरान देसी शराब की दुकान के बगल स्थित कमरे से एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 40 पउआ फ्रूटी देसी शराब नगीना मार्का बरामद हुई!


पुलिस ने मौके से गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कौशलेंद्र कुमार पुत्र सुखबीर सिंह निवासी ग्राम रूद्यपुर थाना कोतवाली नगर जिला एटा के रूप में की है! कौशलेंद्र की उम्र लगभग 24 वर्ष बताई जा रही है! बरामदगी के आधार पर थाना राया में मु0अ0सं0 424/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी की कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रवि भूषण शर्मा, उपनिरीक्षक रविंद्र बाबू तथा हेड कांस्टेबल 243 अनुरुद्ध कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब की तस्करी की धरपकड़ के लिए यह कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *