ख़तरे में आम जनता की जान ; प्रशासन बना मूकदर्शक

रोहिणी का पाॅश इलाका बना आवारा पशुओं का अड्डा

रिपोर्ट: नरेश कुमार शर्मा

इंडिया न्यूज1/दिल्ली। दिल्ली के पाॅश इलाके कहें जाने वाले रोहिणी सेक्टर 7 और सेक्टर 9 का नजारा देखने को मिला है जो कि किसी ऐसे किसी गांव में नही देखने को मिलेगा जैसे देश की राजधानी दिल्ली के पाॅश इलाका मे देखने को मिल रहा है सांई बाबा मार्कीट और जय अपार्टमेंट के रोड़ का इलाक़ा है गायों और बैलों के झुंड सड़कों और मार्केट मे घूमते नज़र आ रहे है न तो ट्रैफिक का डर न ही आमजन की चिंता मार्केट मे डर का माहौल, व्यापार चौपट।

आपको बता दें कि रोहिणी सेक्टर 7 मे मार्केट के कुछ रहने वाले लोगों ने बताया है कि मार्केट मे ग्राहक डर के मारे रुकते नहीं कभी कभी अचानक भगदड़ जैसे माहौल बन जाता है लोग डर के साये मे बाजार आते है राहगीर और वाहन चालकों के लिए बनी मुसीबत सड़कों पर जानवर अक्सर अचानक सड़क पर आ जाते है जिससे कभी भी एक्सीडेंट होना आम बात है। वाहन चालकों ने ज़रा ध्यान नहीं दिया तो किसी बड़े हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता। जैसे सेक्टर 9 जय अपार्टमेंट के सामने देखने को मिल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *