योग ने विश्व को नई राह दिखाई : डिप्टी सीएम

गाजियाबाद। शनिवार को आईएमएस डासना में जिला प्रशासन एवं सिविल डिफेंस की ओर से आयोजित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमें योग को अपने जीवन की दैनिक दिनचर्या में शामिल किया जाना चाहिए। हमें देश और समाज की सेवा करने के लिए स्वस्थ रहना आवश्यक है। यदि हम जीवन को सुखमय बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए हमें स्वयं को स्वस्थ रखना होगा और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग ही सबसे सरल व सुगम माध्यम है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज भारत ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। उन्होंने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि आदरणीय मोदी जी के पूरे विश्व को स्वस्थ रखने के विजन के चलते योग ने पूरी दुनिया को नहीं राह दिखाई है। विगत 11 वर्षों से भारत विश्व में योग गुरु बना हुआ है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा आगे कहा कि वर्तमान समय में विश्व में हर तरफ अशांति फैली हुई है और ऐसे में मन को शांत एवं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पूरी दुनिया योग को अपना चुकी है। इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उन्होंने आम जन मानस से आह्वान किया कि वह प्रतिदिन कुछ समय योग के लिए जरूर निकालें, ताकि उनका मन और तन दोनों ही स्वस्थ व मजबूत बने रहें।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थिति से कार्यक्रम और गरिमा पूर्ण हो गया है। इससे जहां योग करने वालों में नए उत्साह का संचार हुआ, वहीं योग के प्रति जनता अधिक जागरूक हुए हैं । जिलाधिकारी महोदय ने कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने पर उपमुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में आए जनप्रनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं योग गुरू को प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पधारे सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व जनता ने विशाखापट्टनम में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग कार्यक्रम का बड़े स्क्रीन पर प्रसारण देखा। तत्पश्चात योग गुरु डॉक्टर यश पाराशर ने सभी जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों व कार्यक्रम में पहुंचे आमजनों को योग का अभ्यास करवाया। मुख्य रूप से स्थानीय सांसद अतुल गर्ग, सदर विधायक संजीव शर्मा, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल, भाजपा प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, आईएमएस संस्थान के चेयरमैन राकेश रिछारिया, उत्तर प्रदेश शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर विकास कश्यप, एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट, जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह, आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी अशोक राणा, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल, अनिल अग्रवाल सहित हजारों गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम का संचालन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *