कोसीकला पुलिस को पूछताछ में मिला पुलिस का आई डी कार्ड!


रिपोर्ट: कोसीकला
संवाददाता: जितेंद्र कुमार
मथुरा|| मथुरा के थाना कोसीकला क्षेत्र में आज बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री की सनातन पदयात्रा दिल्ली से कोसीकला पहुंच गई! दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सख्त चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं! जिसमें आने-जाने वाले सभी वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है जिसके चलते धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा जैसे ही मथुरा के कोसीकला क्षेत्र में पहुंची वैसे ही उत्तर प्रदेश की पुलिस सतर्क हो गई और मौके से एक संदिग्ध व्यक्ति को देखते हिरासत में ले लिया!
संदिग्ध व्यक्ति को जब कोसीकला थाना ले जाया गया और पूछताछ करने पर उसके पास से एक पुलिस का आईडी कार्ड मिला जिस पर उसका नाम नीरज बघेल लिखा हुआ था! पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि नीरज नगर पालिका अध्यक्ष के साथ पी स ओ का कार्य करता है लेकिन फिलहाल वह पुलिस में नहीं है और पुलिस आई कार्ड का प्रयोग कर रहा है!
