
गाज़ियाबाद। गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की कार्रवाई एक बार फिर सवालों के घेरे में है। अवैध निर्माण पर हुई सीलिंग के बावजूद दुकान संचालित होने का मामला चर्चाओं में है।
प्रकरण संख्या 3007/2952/0070/18 में शिकायतकर्ता सर्वेश कुमार शर्मा ने आरोप लगाया है कि जीडीए द्वारा 2 जनवरी 2025 को सील की गई दुकान को मालिक द्वारा सिर्फ 15 मिनट बाद ही ताला तोड़कर दोबारा खोल दिया गया।

यह दुकान मनोज कुमार गर्ग (गर्ग पशु आहार), A-558, सेक्टर-9, न्यू विजय नगर, गाज़ियाबाद की है, जिसे अवैध निर्माण के चलते सील किया गया था। शिकायतकर्ता का कहना है कि दुकान सीलिंग के बावजूद लगातार संचालित हो रही है।

लगातार शिकायतों के बाद मामला जनसुनवाई तक पहुँचा। इसी क्रम में 13 नवंबर 2025 को जीडीए टीम पुलिस बल के साथ स्थल निरीक्षण के लिए पहुँची। मौके पर मौजूद मनोज गर्ग ने टीम से दो सप्ताह की मोहलत मांगी, जिसके बाद टीम बिना किसी कठोर कार्रवाई के लौट गई।
शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले को जीडीए की लापरवाही बताया है और कठोर एवं प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।
