
नोएडा/गौतमबुद्ध नगर। एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा, बीएलएस स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सहयोग से आज छोटी भिलक गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के विद्यार्थियों को बाल दिवस के अवसर पर उपहार और चॉकलेट प्रदान कर उनके चेहरों पर खुशियाँ लाना था।
बीएलएस स्कूल से अनु जगी मैडम के नेतृत्व में पहुँचे छात्रों ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक कविताएँ, गीत, कहानियाँ और छोटी प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरे वातावरण में उल्लास और ऊर्जा का संचार हुआ।

कार्यक्रम में एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रश्मि पाण्डेय, सरिता सिंह और गरिमा श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। ट्रस्ट सदस्यों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर रश्मि पांडेय ने कहा, “बाल दिवस हर बच्चे के लिए विशेष होता है। इन नन्हे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है। हमारा विश्वास है कि प्यार, सहयोग और शिक्षा का हर छोटा प्रयास उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाता है। साथ ही बीएलएस स्कूल की प्राचार्य सुषमा पुनिया के सहयोग के लिए हम हृदय से धन्यवाद करते हैं।”
